Placeholder canvas

Bihar Cabinet Expansion: दरभंगा के ललित यादव के मंत्री बनते ही बीजेपी को लगी मिर्ची !

Bihar Cabinet Expansion: मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में बहादुरपुर के जदयू विधायक मदन सहनी और दरभंगा ग्रामीण के राजद विधायक ललित यादव के मंत्री बनाया गया है। मदन सहनी जहां चौथी बार मंत्री बने हैं, वहीं ललित यादव को दूसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है। इन दोनों को मंत्री बनने से दरभंगा के लोगों में खुशी की लहर देखि जा रही है।

Bihar Cabinet Expansion पर बीजेपी ने उठाये सवाल

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी को मिर्ची लग गई है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार कर नीतीश कुमार ने बिहार में डरावने दिनों की वापसी सुनिश्चित कर दी। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रमाकांत यादव और कार्तिकेय कुमार जैसे विधायक मंत्री बनाये गए, जिनके नाम से इलाके में लोग कांपते हैं।

यह भी पढ़ें: दरभंगा: हनुमाननगर के रामपुरडीह में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

राजभवन में मंगलवार को कुल 31 मंत्रियों ने शपथ दिलाई गई। राज्यपाल फागु चौहान ने 5-5 के बैच में मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में 31 विधायकों में आरजेडी कोटे से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और निर्दलीय से एक शामिल हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने दी बधाई

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी को हार्दिक बधाई। कामना है कि सरकार में शामिल सभी मंत्री बेहतर आपसी समन्वय के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को पूरी ताकत देंगे। साथ ही बिहार में पूर्ण अमन-चैन को बनाए रखते हुए विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। ख्याल रहे, सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों की नजर है हमारे ऊपर।

Leave a Comment