Placeholder canvas

Panchayats of Darbhanga: दरभंगा जिला में कितने पंचायत, गांव, प्रखंड और अनुमंडल है ?

Panchayats of Darbhanga: दरभंगा जिला में कितने गांव है? (list of villages of darbhanga) दरभंगा जिला में कितने पंचयात है? (List of Panchyat of Darbhanga) दरभंगा जिला में कितने प्रखंड है? (List of Block of Darbhanga)दरभंगा जिला में कितने अनुमंडल है? (List of Subdivisions of Darbhanga) इस हम इस आलेख के माध्यम से इन सभी सवालों का उत्तर देने जा रहा हूं।

Panchayats of Darbhanga, Block, Subdivision & village of Darbhanga

दरभंगा (Darbhanga District) मिथिला (उत्तर बिहार) का एक जिला है। जो बागमती नदी के किनारे बसा हुआ है। दरभंगा प्रमंडल भी है। जिसके अंतर्गत दरभंगा, मधुबनी (Madhubani District), एवं समस्तीपुर जिला (Samastipur District) आता है। दरभंगा के उत्तर में मधुबनी, दक्षिण में समस्तीपुर, पूर्व में सहरसा (Sahrasa District) एवं पश्चिम में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur District) तथा सीतामढ़ी (Sitamarhi District) जिला है।

सवाल: सबसे पहले दरभंगा जिला में कितने अनुमंडल (Subdivision)है? (How many subdivisions are there in Darbhanga district?)

उत्तर: दरभंगा जिला में तीन अनुमंडल है। दरभंगा जिला के तीनों अनुमंडल का नाम: दरभंगा, बेनीपुर (Benipur)और बिरौल (Biraul) है।

सवाल: दरभंगा जिला में कितने प्रखंड (Block) है? (How many blocks are there in Darbhanga district?)

उत्तर: दरभंगा जिला में 18 प्रखंड है। दरभंगा जिला के सभी प्रखंड का नाम इस प्रकार है: (

दरभंगा अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रखंड/नगर निकाय

नगर निगम दरभंगा
दरभंगा सदर
बहादुरपुर
बहेरी
हायाघाट
हनुमाननगर
जाले
सिंघवारा
केवटी
मनीगाछी
तारडीह

बेनीपुर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रखंड/नगर निकाय

अलीनगर
बेनीपुर
बेनीपुर नगर परिषद

बिरौल अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रखंड/नगर निकाय

बिरौल
गौराबौरम
किरतपुर
घनश्यामपुर
कुशेश्वरस्थान
कुशेश्वरस्थान पूर्वी

सवाल: दरभंगा जिला में कितने पंचयात है? (How many Panchayats are there in Darbhanga District?)

List of Panchayat of Darbhanga : दरभंगा जिला के अंतर्गत करीब 324 पंचयात/नगर पंचयत आते हैं।

सवाल: दरभंगा जिला में कितने गांव है? (How many villages are there in Darbhanga district?)

दरभंगा जिला के तीन अनुमंडल, 18 प्रखंड और 324 पंचयात के अंतर्गत कुल 1314 गांव आते हैं।

क्रमशः

नोट: हमारे तरफ से सटीक सुचना देने का प्रयास किया गया है। कहीं कोई त्रुटि दिखे या कोई सुझाव हो तो आप darbhangadigest4u@gmail।com पर जरुर भेजे।

Leave a Comment