Placeholder canvas

Mithila Hunar 2023 : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू हुआ मिथिला हुनर प्रतियोगिता, 2000 प्रतिभागियों को मिलेगा निश्चित उपहार

Mithila Hunar 2023: मिथिला में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज मिथिला के कई कलाकार देश-विदेश में अपनी कला का लोहा मनवा रहे हैं.

इसके बावजूद क्षेत्र में हजारों ऐसे कलाकार है जिसे अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच नहीं मिला है. ऐसे ही प्रतिभावान कलाकारों को एक मंच देने के लिए फ्रेंड्स ऑफ़ मिथिला के द्वारा Mithila Hunar 2023 का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Mithila Haat: अररिया संग्राम के “मिथिला हाट” के सामने मॉल भी है फीका

Mithila Hunar 2023 : 5 मार्च को होगा फिनाले

फ्रेंड्स ऑफ़ मिथिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल झा ने बताया कि मिथिली लोकगीत, मैथिली कविता और मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता Mithila Hunar के facebook पेज पर 26 जनवरी से 2 मार्च तक चलेगी. हर सेगमेंट में जनता द्वारा ज्यादा पसंद किये गए 10 कलाकार 5 मार्च को फिनाले में परफॉर्म करेंगे. जिसके बाद फाइनल विजेता की घोषणा की जायेगी.

2000 बच्चों को मिलेगा निश्चित उपहार

प्रतियोगिता की एक ख़ास बात यह भी है कि इसमें भाग लेने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के पहले 2000 बच्चों को निश्चित उपहार के रूप में स्कूल बैग दिय जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को अपना एक मिनट का विडियो 7779950066 वाट्सऐप करना होगा.

Mithila Hunar 2023 में 2000 बच्चों को मिलेगा निश्चित उपहार

Leave a Comment