Placeholder canvas

Darbhanga Traffic: दरभंगा के ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव, घर से बाहर निकलने के पहले जान लीजिये

Darbhanga Traffic jam : दरभंगा में मुहर्रम पर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में दो दिनों के लिए बदलाव किया गया है। इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी बृजु पासवान के द्वारा ट्रैफिक थानाध्यक्ष और ट्रैफिक में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार की शाम बैठक किया। बैठक में 7 अगस्त से 9 अगस्त तक दोपहर बाद शहर के कई मार्गों पर बड़ी वाहन सहित चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।

Darbhanga Traffic: 3 बजे से रात के 11 बजे तक चार चक्का सहित बड़ी वाहनों पर रोक

लोहिया चौक से आयकर चौराहा के बीच दोपहर बाद 3 बजे से रात के 11 बजे तक चार चक्का सहित बड़ी वाहनों पर रोक लगा दिया है। सोनकी की ओर से आनेवाली गाड़ियां दोनार चौक से पहले ही खड़ी करनी पड़ेगी। क्यो कि दोनार से नाका पांच तक चार चक्का सहित बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: Darbhanga News Updates: मोहर्रम एवं अंतिम सोमवारी को लेकर प्रशासन सतर्क, जारी किये निर्देश

वहीं, हसन चौक से दरभंगा टावर, लोहिया चौक से पंडासराय की और जानेवाली सड़कें भी 3 से 11 बजे तक बाधित रहेगी। एकमी पुल से भीगो की ओर जाने वाली सड़कों में चार चक्का वाहन बंद कर दिया गया है। वहीं, बहेड़ी जाने के लिए चट्टी चौक से बहादुरपुर थाना की ओर से वाहन चलेगी। बहेड़ी से आने वाले लोग भी इसी रास्ते से आएंगे।

विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश

दूसरी तरफ प्रभारी जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा अमृषा बैंस एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि मुहर्रम पर्व 08/09 अगस्त 2022 को मनाये जाने की सूचना है। उन्होंने कहा है कि इस पर्व के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों एवं जिले में पूर्व में घटित सांम्प्रदायिक घटनाओं तथा हिन्दू एवं मुस्लिम सम्प्रदाय की मिली-जुली आबादी को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

जिला नियंत्रण कक्ष कार्यत रहेगा

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 406 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय परिसर में 08 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है।

Leave a Comment