Placeholder canvas

About Taramandal Darbhanga: दरभंगा में देश का नंबर वन तारामंडल बनकर तैयार, जानिए क्या होंगी विशेषताएं

About Taramandal Darbhanga; यदि हम कहें कि बिहार विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में एक और सीढ़ी चढ़ने वाला है तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी। दरअसल दरभंगा में बिहार का आधुनिक तारामंडल सह-विज्ञान संग्रहालय (Planetarium cum Science Museum Darbhanga) बन रहा है। राजधानी पटना के बाद यह बिहार में बनने वाला दूसरा (Bihar Second Planetarium ) और सबसे आधुनिक तारामंडल होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जनवरी को दरभंगा में स्थित इस तारामंडल को जनता के लिए समर्पित कर चुके हैं।

About Taramandal Darbhanga: अमेरिकी वास्तुकार की परिकल्पना से तैयार हो रहा दरभंगा तारामंडल (Planetarium Darbhanga)

इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से न्यूयॉर्क मॉडल पर आधारित है। बता दें कि यहां के कंसलटेंट न्यूयॉर्क के ही हैं। अमेरिकी वास्तुकार की परिकल्पना से तैयार हो रहा दरभंगा तारामंडल (darbhanga planetarium) कई मायनों में पटना से बेहतर होगा। यह न सिर्फ बेहद खूबसूरत है, बल्कि काफी आधुनिक भी है। ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट के साथ तारामंडल में म्यूजियम के साथ अन्य सुविधा दिया जाना है। इसमें तीन मुख्य भवन होंगे। तारामंडल, सभागार और ओरिएंटेशन हॉल। इसके साथ ही कैफेटेरिया, लॉबी, चिल्ड्रन पार्क, साइंस गैलरी, सर्विस बिल्डिंग और कमल तालाब भी होगा। गैलरी में प्रदर्शनी विज्ञान और अंतरिक्ष जैसे ब्रह्मांड के विकास और ब्रह्मांडीय मार्गों के आधार पर डिजाइन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Darbhanga Railway Bypass: मिथिला के लोगों को भारतीय रेलवे ने दिया सौगात, दरभंगा में 253 करोड़ की लागत से बन रहा है…

Darbhanga taramandal का फर्स्ट शो
Darbhanga taramandal का फर्स्ट शो

About Taramandal Darbhanga: मोनिटरिंग और ऑपरेटिंग के लिए 12 पदों का हुआ  सृजन

करीब 20922.25 वर्गमीटर रकबे में तारामंडल का निर्माण दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर हो रहा है। इसके निर्माण का पहला चरण (Bihar Second Planetarium Ready In Darbhanga) तो समाप्त कर लिया गया है, दूसरा चरण भी फाइनल स्टेज में है। बता दें कि इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कराया गया है जिसमें पूरी तरह से सौर उर्जा का उपयोग किया जाना है। वहीं, नीतीश कैबिनेट के द्वारा तारामंडल सह-विज्ञान संग्रहालय के मोनिटरिंग और ऑपरेटिंग के लिए 12 पदों के सृजन के लिए स्वीकृति दी गई है।

darbhanga taramandal
स्पेशल शो का दृश्य

DM के आदेश पर स्पेशल शो दिखाया गया 

13 जनवरी, 2023 को जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश पर तारामंडल में एक स्पेशल शो 12:00 बजे मध्याह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एक स्पेशल शो सभी संवाददाताओं को दिखलाया गया। करीब 45 मीनट के इस शो में लोगों को सौर मंडल में ग्रहों,नक्षत्रों की स्थिति एवं खगोलीय घटनाओं की जानकारी 2D एवं 3D के माध्यम से दी गई। करीब 45 मीनट के इस शो में लोगों को सौर मंडल में ग्रहों,नक्षत्रों की स्थिति एवं खगोलीय घटनाओं की जानकारी 2D एवं 3D के माध्यम से दी गई।

darbhanga planetarium
दरभंगा तारामंडल में स्पेशल शो देखते लोग

भारत और बिहार का नंबर वन तारामंडल !

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भारत और बिहार का नंबर वन तारामंडल (Number one planetarium of India and Bihar in Darbhanga) बनेगा। इस तरह मंडल में आधुनिकता का समावेशन किया जा रहा है, जिससे आस-पास के लोगों को काफी फायदा होने वाला है। तारामंडल परिसर में डेढ़ सौ सीटों के प्लैनेटेरियम और 300 सीटों का ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है। वहीं छत पर पाथ-वे और रूफ गार्डन विकसित किया जा रहा है। ताकि लोग प्रकृति की गोद में होने का भी लुफ्त उठा सकें। इसके आलावा 50 लोगों की क्षमता वाला ओरिएंटेशन हॉल का भी निर्माण हो रहा है। तीनों महत्वपूर्ण भवनों को गोलाकार, अण्डाकार और गुंबद जैसी अलग-अलग आकृतियों में बनाया गया है।

taramandal in darbhanga
taramandal in darbhanga
कैफेटेरिया, गैलरी एवं सर्विस ब्लॉक का निर्माण जारी

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, “भवन निर्माण विभाग के द्वारा उत्तर बिहार के दरभंगा में तकरीबन 92.80 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तारा मंडल-सह-विज्ञान संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। 20922.25 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में निर्माणाधीन इस तारा मंडल-सह-विज्ञान संग्रहालय के अंतर्गत निम्नांकित संगरचनाओ का निर्माण किया जा रहा है:-

  • 150 लोगों की क्षमता वाला प्लेनेटोरियम
  •  300 लोगों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह
  •  50 लोगों की क्षमता वाला ओरिएंटेशन हॉल
  •  कैफेटेरिया, गैलरी एवं सर्विस ब्लॉक का निर्माण जारी
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न: Darbhanga taramandal location (दरभंगा तारामंडल कहां स्थित है)

उत्तर: दरभंगा तारामंडल सह-विज्ञान संग्रहालय (Planetarium cum Science Museum Darbhanga)बिहार राज्य अंतर्गत मिथिला के केंद्र दरभंगा शहर के दरभंगा पॉलिटेक्निक परिसर में स्थित है।

प्रश्न: Darbhanga taramandal की टाइमिंग क्या है ? (darbhanga taramandal opening time )

उत्तर: दरभंगा तारामंडल को अभी आम जनता के लिए नहीं खोला गया है। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अभी सिर्फ स्पेशल शो चलेगा। एक महीने तक विभिन्न सरकारी स्कूल के बच्चों को शाे दिखाया जाएगा। इसकी सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाएंगे। इन स्कूली बच्चों को मुफ्त में दिखाने का प्रावधान किया गया है।

darbhanga taramandal opening time

Leave a Comment